15 अगस्त तक का है मौका अगर आपके पास 2 wheeler या 4 wheeler वाहन है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब दिल्ली में बिना पीयूसी वाले वाहनों का ई-चालान कटेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से आदेश दे दिए गए हैं। शुरू में 100 पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच की सुविधा शुरू होगी। कैमरे वाहन के नंबर प्लेट को स्कैन करके पता लगाएंगे कि वाहन के पास वैध पीयूसी है या नहीं।