रूस और यूक्रेन का युद्ध अब भयानक स्थिति में पहुंच गया है। यूक्रेन की ओर से लगातार रूस पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। अब यूक्रेन का एक ड्रोन रूस की बिल्डिंग से जा टकराया है।
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आई है। रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक हुआ है। हालांकि यह हमला किसी आतंकी ने नहीं बल्कि यूक्रेन ने किया है। 9/11 के हमले में हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराया था। वहीं इस हमले में एक ड्रोन रूस की गगनचुंबी इमारत से टकराया है। रूस के सेराटोव में यूक्रेनी ड्रोन की शहर की सबसे बड़ी इमारत की टक्कर से दहशत फैल गई। इसके अलावा एंगेल्स शहर में भी बिल्डिंग से ड्रोन टकराया। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं।
क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने कहा कि हमले में 38 मंजिला वोल्गा स्काई आवासीय परिसर को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्रोन की टक्कर से आग की लपटें उठीं। साथ ही एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। इससे पहले रात में यूक्रेन की ओर से लॉन्च किए गए 20 ड्रोन को रूस ने मार गिराने का दावा किया है।