Fri. Dec 20th, 2024

आप ने social media पर एकाउंट बना दिया है लेकिन आपको पता नही हैं की social media पर क्या चल रहा हैं और आप social media पर कुस भी बना कर भेज रहे हो लेकिन सफल नही हो रहे हो तो आप google trends पर जाओ और देखो trending क्या चल रहा हैं फिर उस टॉपिक पर आप काम कीजिए फिर आपको जरूर सफलता मिलेगी

Google trends के बारे मैं पूरी जानकारी:

Google Trends एक ऑनलाइन टूल है जो यह दिखाता है कि लोग Google पर किन विषयों, शब्दों, या वाक्यों की सबसे अधिक खोज कर रहे हैं

यह टूल आपको किसी भी विषय या कीवर्ड की लोकप्रियता को अलग-अलग समयावधि और स्थानों में विश्लेषित करने की सुविधा देता है।

इसके द्वारा, आप यह देख सकते हैं कि किसी विशेष विषय में रुचि कब और कहां सबसे अधिक थी, और आप विभिन्न कीवर्ड्स की तुलना भी कर सकते हैं।Google Trends का उपयोग मार्केटिंग, शोध, और समाचारों के विश्लेषण के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *