INDIA NEWS AI

Udaipur news : Hindi

उदयपुर में 10वीं क्लास के एक छात्र पर उसी के स्कूल के एक अन्य छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद अचानक शहर में माहौल बिगड़ गया .

छोटा सा झगड़ा विवाद में बदल गया और इसके बाद पत्थरबाजी हुई. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. तनाव को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

एहतियातन इंटरनेट सेवा को भी शनिवार रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई. मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की स्थित बेहद नाजुक है, उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर की एक टीम घायल छात्र की मॉनीटरिंग में लगी है. घटना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है |

Exit mobile version