Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया है. इसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा. महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा.

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया है. इसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा. इस नए जिले का गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से मैनेज करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है. यूपी में अबतक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले होंगे.

महाकुंभ मेला जनपद में प्रयागराज के तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना को शामिल किया गया है. महाकुंभ मेला जनपद में पूरे परेड क्षेत्र और इन 4 तहसीलों के 67 गांवों को जोड़ा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *