आज भारत के खाते में छठा मेडल आ सकता है. आज यानी 09 अगस्त को भारत का पेरिस ओलंपिक में 14वां दिन होगा. अब तक भारत के खाते में कुल 5 मेडल आ चुके हैं. 6 मेडल के लिए सबकी नजरें पहलवान अमन सहरावत पर होंगी, जो आज ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगे.
कुश्ती के मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं. अमन और प्यूर्टो के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला रात में 10:45 बजे से खेला जाएगा. अमन पेरिस ओलंपिक में भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिला सकते हैं. भारत ने पेरिस में अब तक शूटिंग, हॉकी और जैलविन में मेडल जीते हैं.